Excellent Shiksha Class-10th,Test Series Class 10 Maths Chapter 5 Test Paper Pdf Download

Class 10 Maths Chapter 5 Test Paper Pdf Download


Class 10 Maths Chapter 5 Test Paper Pdf Download

4/5 - (4 votes)

Class 10 Maths Chapter 5 Test Paper Pdf Download समांतर श्रेणी अथवा Samantar shreni का एक एसा अहम् पेपर है | अगर आप इसे अच्छे से अध्ययन करके हल कर लेते है तो आप बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे, क्योंकि यह पेपर इसी प्रकार से बनाया गया है| हम आपसे यही अनुरोध करते है कि आप इसे पढ़े और हल करे | इस पेपर में जो भी महत्वपूर्ण हैडिंग है उन्हें जरूर याद करे | क्यूंकि ये ही आपको अच्छे मार्क्स प्राप्त करने में मदद करेंगी |

If you need online tutor or help for any questions like mathematics, physics, chemistry numerical or theory then you can contact me on WhatsApp on +918755084148 or click here. Our team help you all time with cheap and best price. If need it on video our team provide you short video for your problem. So keep in touch of our team specialists.

Class 10 Maths Chapter 5 Test Paper Pdf Download

Class 10 Maths Chapter 5 Test Paper Pdf Download समांतर श्रेणी अथवा Samantar shreni का एक एसा अहम् पेपर है |इसमें हम बोर्ड में पूछे गये सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे | अत: आप इन्हें ध्यान से पढ़े और हल भी करे | अगर आप कुछ समस्या महसूस करते है तो आप हमे सम्पर्क कर सकते हो और आप Ask Question पर क्लिक करके प्रश्न भी पूछ सतके हो | हम आपसे ये गुजारिश करते है कि आप इन प्रश्नों को अवस्य याद करेंगे  | क्यूंकि ये वो सभी प्रश्न है जो पिछले बहुत सालो के पेपर में रिपीट हुई है | अगर आप इन्हें याद करके एग्जाम में बैठते है तो आप 90 % से अधिक अंक हासिल कर सकते है |

Class 10 Maths Chapter 5 Test Paper Pdf Download समांतर श्रेणी अथवा Samantar shreni में महत्वपूर्ण  बाते निम्नलिखित है | इन्हें अच्छे से समझकर आप इन पर ध्यान दे : 

  1. सबसे पहली बात इस टेस्ट पेपर को हल्के में न ले |
  2. इन सभी प्रश्नों को आप एक पेज पर लिखकर पहले याद करे |
  3. फिर जब आपको लगे की आप सक्षम है तो इसे पेपर की तरह लिखकर देंखे |
  4. फिर इन सभी प्रश्नों को अपने अनुसार चेक करके अंक दे |
  5. अगर आप 40 कम अंक प्राप्त करते है तो इन्हें ध्यान से दोबारा याद करे|
Class 10 Maths Chapter 5 Test Paper Pdf Download
excellentshiksha.com
Max Time: 1:30HRS
Max Marks : 50
class-10th Mathematics chapter - 05
समांतर श्रेणी
खण्ड A : सही विकल्प का चयन कीजिये | [5x1]
  1. Q.1: समांतर श्रेणी 3, 1, -1, -3, ..... के लिए सर्व-अंतर होगा -
    a) 1 b) 2 c) -2 d) 3
  2. Q2: AP -11 , -8 , -5 ...... 49 का अंत से चोथा पद है :
    a) 37 b) 40 c) 43 d) 58
  3. Q3: 3 के प्रथम पांच गुणांको का योग है:
    a) 45 b) 55 c) 65 d) 75
  4. Q4: AP: 3/2, 1/2, -1/2, -3/2...... के लिए प्रथम पद a और सर्वानतर d है:
    a) a= 3/5, d= 3/2 b) d=3/2 , a=3/2 c) a= 3/2 , d= -1 d) इनमे से कोई नही
  5. Q5: √3, √12 , √27 ,√48 ..... एक AP है या नही:
    a) हाँ क्योंकि इसका सर्वान्तर समान है b) नही c) ज्ञात नही किया जा सकता है d) इनमे से कोई नही
खण्ड B: सभी प्रश्न करने अनिवार्य है साफ सफाई का ध्यान रखे | [5x2]
  1. वह AP निर्धारित कीजिये जिसका तीसरा पद 5 और 7 वां पद 9 है?|
  2. 50 से 500 के बीच 7 से विभाजित होने वाली प्राकृतिक संख्याएँ ज्ञात कीजिये?
  3. a, b, और c के ऐसे मान ज्ञात कीजिये की संख्याएं a , 7, b, 23 , c एक AP में हो
  4. 0 और 100 के बीच की विषम संख्याओं का योग ज्ञात कीजिये ?
  5. AP 9 , 17, 25, ......... के कितने पद लेने चाहिए ताकि 636 योग प्राप्त हो जाये |
खण्ड C: सभी प्रश्न करने अनिवार्य है साफ सफाई का ध्यान रखे | [5x3]
  1. 1 से 100 तक की सभी प्राकृतिक संख्याओं का योग ज्ञात कीजिये?
  2. AP 24, 21 , 18, ...... के कितने पदों का योग 78 होगा ?
  3. समांतर श्रेणी का चोथा पद शून्य है , सिद्ध कीजिये की इसका 25 वां पद 11 पद का तीन गुणा होगा ?
  4. एक चतुर्भुज के कोण AP में है | जिनका सर्वान्तर 10 है | चारो कोणों का मान ज्ञात कीजिये ?
  5. यदि दो समांतर श्रेणियो के n पदों के योगफलो का अनुपात (7n+1): (4n+27) हो तो उनके m वे पदों का अनुपात ज्ञात कीजिये |
खण्ड D : सभी प्रश्न करने अनिवार्य है साफ सफाई का ध्यान रखे | [10+10]
  1. 200 लट्ठों को ढेरी के रूप में इस प्रकार रखा जाता है कि , सबसे निचे वाली पंक्ति में 20 लट्ठे, उससे अगली पंक्ति में 19 लट्ठे, उससे अगली पंक्ति में 18 लट्ठे इत्यादि लगे हुए है| ये 200 लट्ठे कितनी पंक्तियों में रखे हुए है? और ज्ञात करे की सबसे उपरी पंक्ति में कितने लट्ठे है|
  2. 1000 की एक धन राशी 8% वार्षिक ब्याज की साधारण ब्याज पर निवेश की जाती है| प्रति-एक वर्ष के अंत में ब्याज परिकलित कीजिये | क्या ये ब्याज एक AP बनाते है| यदि एसा है तो , इस तथ्य का प्रयोग करते हुए 30 वर्षो के अंत में ब्याज परिकलित कीजिये |

The End

"सफलता एक समांतर श्रेणी है - छोटे-छोटे consistent efforts का योग ही महान achievements बनाता है."- Excellentshiksha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *