Total Time:30mint Maximum Marks:50
Class -12th Chemistry Chapter-01 Test Paper -01
Note:- सभी प्रश्न करने अनिवार्य है | कृपया समय का विशेष ध्यान रखे | अगर आप निम्न प्रश्नों को दिए गये समय में हल कर पा रहे है तो आप बोर्ड में 90% से अधिक अंक हासिल कर पायेंगे |
One marks questions :
Q1:- ठोस A, अत्यधिक कठोर तथा ठोस एवं गलित अवस्थाओं में विद्युतरोधी है और अत्यन्त उच्च दाब पर पिघलता है। यह किस प्रकार का ठोस है?
Q2:-किस प्रकार के ठोस विद्युत चालक, आघातवर्थ्य और तन्य होते हैं?
Q3:-निम्नलिखित किस प्रकार का स्टॉइकियोमीट्री दोष दर्शाते हैं? 1:- ZnS 2:- AgBr
Q4:-वर्ग 14 के तत्त्व को n- प्रकार के अर्द्धचालक में उपयुक्त अशुद्धि द्वारा अपमिश्रित करके रूपान्तरित करना है। यह अशुद्धि किस वर्ग से सम्बन्धित होनी चाहिए?
Q5:- चतुष्फलकीय रिक्ति एवं अष्टफलकीय रिक्ति में सम्बन्ध होता है ?